नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप में सोमवार को शपथ दिलाई. कार्मिक मंत्रालय ने बताया- केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर, 2025 की दोपहर से आशुतोष चतुर्वेदी, पीआर रमेश, संजीव कुमार जिंदल, खुशवंत सिंह सेठी, सुरेंद्र सिंह मीना, स्वागत दास, सुधा रानी रेलंगी और जया वर्मा सिन्हा को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने 8 नये सूचना आयुक्त और राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने की सिफारिश की थी. समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल थे.
नए सूचना आयुक्त, जो आयोग में प्रशासनिक और व्यावसायिक अनुभव का भंडार लेकर आए हैं, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:-
जया वर्मा सिन्हा (सेवानिवृत्त आईआरटीएस: 1987) , रेलवे बोर्ड की पूर्व और पहली महिला अध्यक्ष।
स्वागत दास (सेवानिवृत्त आईपीएस: 1987: केंद्रीय सचिव), कैबिनेट सचिवालय में पूर्व सचिव (सुरक्षा)।
सुरेंद्र सिंह मीना (सेवानिवृत्त आईएएस: 1993: जेएच)।
संजीव कुमार जिंदल (सेवानिवृत्त सीएसएस अधिकारी: 1989), पूर्व में गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे।
खुशवंत सिंह सेठी (सेवानिवृत्त वन संरक्षक: 1990: टीआर), विशिष्ट फेलो, टीईआरआई, और त्रिपुरा सरकार में पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख (एचओएफ)।
सुधा रानी रेलंगी , पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की पूर्व सदस्य (कानूनी)।
आशुतोष चतुर्वेदी (पत्रकार/प्रधान संपादक)।
पीआर रमेश।
