भोपाल। अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार शाम अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे। डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शामिल हुए। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी मौजूद रहीं।
बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, “हमें बॉलीवुड का नहीं पता, हमने रियल लाइफ पर फिल्म बनाई है। यह एक ऑटिस्टिक बच्ची की जिद, संघर्ष और आत्मबल की कहानी है। यह फिल्म दिखाती है कि मजबूत इरादों से कुछ भी संभव है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।”
सीएम ने कर्मचारियों से की मुलाकात, फिर देखी फिल्म
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थिएटर में फिल्म देखी और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां समाज के लिए प्रेरणादायक होती हैं और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
ऑटिस्टिक बच्ची का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त
फिल्म में ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त ने बताया, “यह मेरी पहली फिल्म है। किरदार को समझने के लिए मैंने छह महीने रिसर्च और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। यह रोल मेरे लिए बहुत भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण था।”
