MP: सीएम के साथ ‘तनवी द ग्रेट’ देखने पहुंचे अनुपम खेर, बोले- यह रियल लाइफ की कहानी

भोपाल। अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार शाम अपनी नई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे। डीबी मॉल स्थित सिनेपॉलिस में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी शामिल हुए। स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त भी मौजूद रहीं।

बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, “हमें बॉलीवुड का नहीं पता, हमने रियल लाइफ पर फिल्म बनाई है। यह एक ऑटिस्टिक बच्ची की जिद, संघर्ष और आत्मबल की कहानी है। यह फिल्म दिखाती है कि मजबूत इरादों से कुछ भी संभव है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी।”

सीएम ने कर्मचारियों से की मुलाकात, फिर देखी फिल्म
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिनेपॉलिस के कर्मचारियों से बातचीत की और उनके कामकाज की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थिएटर में फिल्म देखी और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कहानियां समाज के लिए प्रेरणादायक होती हैं और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

screenshot 20250722 2200288260957276121665697

ऑटिस्टिक बच्ची का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त
फिल्म में ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी का किरदार निभा रहीं शुभांगी दत्त ने बताया, “यह मेरी पहली फिल्म है। किरदार को समझने के लिए मैंने छह महीने रिसर्च और एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। यह रोल मेरे लिए बहुत भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण था।”

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles