बेटे नमोशी के सामने क्यों हुए भावुक मिथुन चक्रवर्ती


फुटपाथ से उठकर देश के सबसे बड़े वैयक्तिक आयकरदाता रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की शोहरत उनके आने से पहले हर मौके पर पहुंच जाती है। अपने बेटे के साथ वह शुक्रवार को मुंबई में दिखे फिल्म ‘बैड बॉय’ के लिए हुए एक खास कार्यक्रम में। इसी कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने खुलासा किया कि नमोशी की फिल्म के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती पहली बार कब आए थे और क्यों वह आज भी मिथुन की इतनी इज्जत करते हैं। इस मौके पर मिथुन भी भावुक दिखे। वह बोले, ‘मैं एक बहुत ही बुरा पिता हूं!’
जो अच्छा इंसान नहीं है वो अच्छा कलाकार बन ही नहीं सकता
फिल्म ‘बैड बॉय’ के इस कार्यक्रम के दौरान मिथुन से पूछा गया कि वह बेटे को एक कलाकार के तौर पर क्या सीख देते हैं, उन्होंने कहा, 'मैं कभी भी सीख देने में विश्वास नहीं करता हूं। हमेशा एक सलाह देता हूं कि एक अच्छा कलाकार बनने से पहले अच्छा इंसान बनना, क्योंकि जो अच्छा इंसान नहीं है वो अच्छा कलाकार बन ही नहीं सकता। मैं एक अजीबोगरीब पिता हूं, जो अपने बेटे से कहता रहता है कि अपने हिस्से की लड़ाई खुद लड़ो। एक पिता के तौर मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं, लेकिन काम में अपने हिस्से का संघर्ष आपको खुद ही करना पड़ेगा, क्योंकि आगे कि दुनियां तुम्हें खुद ही देखनी है। तो इस तरह से देखा जाए तो मैं बहुत बुरा पिता हूं।'
कभी सेट पर भी नहीं आए मिथुन
मिथुन की बात को आगे बढ़ाते हुए फिल्म ‘बैड बॉय’ के निर्देशक राजकुमार संतोषी ने कहा 'इस समय यह बात कहनी बहुत जरूरी है क्योंकि दादा (मिथुन) को तो हम बहुत पहले से जानते हैं और यह बात एकदम सच है कि दादा (मिथुन) ने मुझे कभी फोन नहीं किया कि नमोशी का ध्यान रखो या कुछ भी। यहां तक कि वह कभी सेट पर भी नहीं आए। एक बार फिल्म के सेट के रास्ते से जा रहे थे और मैंने रोक लिया तब वो पहली बार फिल्म ‘बैड बॉय’ के सेट पर आए। और तभी पहली बार दादा ने मुझसे नमोशी के काम के बारे में पूछा।'
दुनिया के सबसे अच्छे कुक्स हैं-नमोशी
वहीं जब नमोशी से पूछा गया कि पिता के तौर पर मिथुन कैसे हैं, उन्होंने कहा 'मैं यह कहना चाहूंगा कि पापा घर पर हमें बहुत प्यार करते हैं, परेशान करते हैं और वह दुनिया के सबसे अच्छे कुक्स में से एक हैं। जब भी यह बाहर शूटिंग करने जाते हैं, हम इनके खाने का इंतजार करते हैं। पिता के तौर पर वह हमेशा मेरी हिम्मत रहे हैं। आज ही इन्होंने मुझसे कहा कि जितनी तारीफ मिल रही है उसको लो, लेकिन अगली फिल्म के लिए लगातार मेहनत करते रहो।’

आपको बता दें कि हाल ही में 'बैड बॉय' का नया गाना आया है, जिसको दर्शकों से खूब प्रशंसा मिल रही है। इसी के साथ नमोशी लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। शुक्रवार के कार्यक्रम में उनके साथ फिल्म की हीरोइन अमरीन सहित, फिल्म के निर्देशक राजकुमार संतोषी और प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी भी मौजूद थे। फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

0/Post a Comment/Comments