Uorfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी अलग-अलग ड्रेसिंग सेंस को लेकर लाइमनाईट में बनी रहती हैं। एक बार फिर उर्फी ने अपने लूक से सभी को हैरान किया है। वैसे तो सब जानते हैं कि उर्फी अपनी ड्रेसिस के साथ कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं। एक्ट्रेस की हर बार ड्रेस अलग होती है। अब उर्फी ने अपनी एक नई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उर्फी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने इस बार बांस की टोकरी से अपनी ड्रेस बनाई है। जिसे देखकर सभी दंग रह गए हैं।
ऐसा है उर्फी का नया लूक
उर्फी जावेद ने दो बांस की टोकरी से अपनी नई ड्रेस तैयार की है, जो अब इंटरनेट पर भी छाई हुई है। एक्टेस ने जो वीडियो इंस्टा पर शेयर की है, उसमें सबसे पहले दो टोकरियां दिखाई जाती हैं और उसके बाद टोकरी से बनी ड्रेस में उर्फी नजर आती हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन हील्स पहने हुए हैं। इसके साथ ही उर्फी ने न्यूड मेकअप किया है और लाइट कलर की पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इसे बांस की टोकरी से बनाया है, मुझे लगता है कि यह अब मारी जा रही कला है। मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि कैसे इन कारीगरों ने बांस की डंडियों का उपयोग करके ऐसे कमाल के बर्तन, कुर्सियां, मेज बनाईं है। कमाल है।’
वीडियो पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट
अब उर्फी अपनी कोई वीडियो शेयर करे और लोग उस पर कामेंट ना करें ऐसा तो नहीं हो सकता। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उर्फी जी आपका टेलर कौन है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘और कोई चीज रह गई इस्तेमाल करने में।’ एक ने कहा, ‘मैं बस इतना जानना चाहता हूं कि इसमें कैसे बैठना पड़ेगा।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यार ये कौन से दिन पैदा हुई थी जो ऐसी हरकते करती रहती है।’
The post Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने अब टोकरी से बांस निकालकर पहना, नए अवतार से फैली सनसनी appeared first on E24 Bollywood.
Post a Comment