Katni News: BJP विधायक संजय के बेटे का हाइवे पर तलवार से जन्मदिन का केक काटा, नहीं आई पुलिस की कोई प्रतिक्रिया

Katni News: BJP MLA Sanjay's son's birthday cake was cut with a sword on the highway, no response from the police

मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय विधायक संजय पाठक का नाम एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी वजह बीजेपी विधायक के इकलौते पुत्र यश पाठक बने हैं। यश पाठक नेशनल हाइवे पर अपने समर्थकों के बीच तलवार से केक काटते दिखे हैं। कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बेटा का जन्मदिन युवा सप्ताह की तरह मनाया 
बताया जा रहा है कि बीजेपी से पूर्व मंत्री रहे संजय पाठक जो मौजूदा समय में विजयराघवगढ़ से विधायक हैं। विधायक पुत्र यश पाठक का जन्मदिन पांच मार्च को पड़ता है। लेकिन विधायक संजय पाठक और यश पाठक के स्नेहियों की ओर से एक मार्च से ही लगातार अलग-अलग स्थानों पर केक काटकर यश के जन्मदिन को युवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
मामले पर नहीं आई पुलिस की कोई प्रतिक्रिया
इन्हीं आयोजनों में से एक का वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। वीडियो के मुताबिक, कुछ युवा साथियों के साथ गाड़ियों के काफिले से जबलपुर नेशनल हाइवे किनारे पहुंचकर यश पाठक तलवार से केक काटते दिख रहे हैं। हालांकि पूरे मामले पर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है।
हाइवे के किनारे तलवार से काटा केक
दरअसल, विधयाक संजय पाठक के पुत्र यश पाठक शुक्रवार शाम को कार से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान उनके 25 से अधिक समर्थक जबलपुर-नागपुर हाईवे पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने कार के बोनट पर केक रखा और यश को माला पहनाई। इसके बाद यश के हाथ में तलवार थमाई और यश ने तलवार से केक काटा। यश पाठक के दोस्तों ने लगभग आधा घंटे तक हाईवे के किनारे उनका जन्मदिन मनाया।
कांग्रेस नेता की सलाह
यश द्वारा सड़क पर तलवार से केक काटने को लेकर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार व्यक्ति के बेटे किसी भी तरह का काम करते हैं तो उससे समाज को प्रेरणा मिलती है। इसलिए मेरा मानना है कि निश्चित रूप से संजय पाठक ने भी इस मामले पर कोई न कोई एक्शन लिया होगा।

0/Post a Comment/Comments