आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का सदन में दर्द छलक पड़ा। वे सदन से रोते हुए बाहर निकलीं और कहा- सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है। इससे पहले सदन में जैसे ही हंगामा तेज हुआ तो संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महू कांड पर जवाब देते हुए कहा- पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। सीसीटीवी फुटेज में थाने पर हमला करने के आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मृत युवती और युवक के परिजनों पर भी मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, जांच में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।
इनके खिलाफ भी अब तक कोई निर्णय नहीं
विधानसभा की कार्रवाई के दौरान संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर विधानसभा की नियम पुस्तिका की किताब फेंकने के आरोप नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने लगाए थे। इसके बाद कांग्रेस के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने किताब फाड़ दी थी। संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Post a Comment