बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी ने पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (PTC) में हिस्सेदारी के लिए बोली न लगाने का फैसला किया है. इससे पहले जो रिपोर्ट्स आई थीं, उनके मुताबिक, अडानी ग्रुप ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी लेने के लिए दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन अब चूंकि हालात बदल चुके हैं और ग्रुप का पूरा ध्यान कैश बचाने पर है तो इसके तहत विस्तार योजनाओं को अभी आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया जा रहा है।
अदानी ने एक और डील से किया किनारा
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट का अडानी ग्रुप (Adani Group) पर असर कम नहीं हो रहा है. एक ओर जहां शेयरों में गिरावट के चलते गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ 50 अरब डॉलर के नीचे खिसक गई है, तो वहीं वे नई डील से किनारा करते जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने DB Power के साथ डील पर ब्रेक लगाया, तो अब उन्होंने PTC India के साथ सौदे से हाथ पीछे खींच लिए हैं।
Post a Comment