अचानक संघ सह कार्यवाह भैयाजी जोशी से मिले शिवराज, मंत्रियों को भोपाल किया तलब... उन्नीस को..राजनीति गलियारों में चर्चा तेज..

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की चर्चाओं के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। हालांकि उनकी मुलाकात भैया जी जोशी से हुई। इसके बाद सभी मंत्रियों को उन्नीस फरवरी को भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है - क्या सीएम को बड़ा खतरा है? 
 असल में आज सीएम शिवराज को रीवा जाना था। उससे पहले सीएम नागपुर पहुंचे और वहां उन्होंने भैया जी जोशी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच चालीस मिनट से ज्यादा चर्चा हुई है। चर्चा क्या हुई, ये खुलासा तो  नहीं हुआ, हां अचानक सभी मंत्री भोपाल तलब लिए गए हैं। मंत्रियों को 19 फरवरी को भोपाल में रहने के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि  सुबह 9 से रात 9 तक रहना है।सभी मंत्री विकास यात्रा छोड़कर भोपाल पहुंचेंगे। सीएम मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, ये बात सामने आई है , लेकिन  अभी तक बैठक का स्थान और समय तय नहीं है। 
भैयाजी जोशी सीएम शिवराज को पसंद करते हैं और उन्हें सपोर्ट भी करते हैं। माना के रहा है कि आगामी संभावित फेरबदल को टालने के लिए सीएम ने भैयाजी जोशी से मुलाकात की है। 

0/Post a Comment/Comments