एमबीबीएस करने के बाद अदिति ने क्रैक किया यूपीएससी, बनीं भारतीय रेल सेवा की अफसर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की IRPS अधिकारी अदिति पटेल ने एमबीबीएस करने के बाद भी डॉक्टरी करने के बजाय यूपीएससी क्रैक करने का संकल्प लिया और वे इसमें सफल भी हुईं। अदिति  ने 2013 में UPSC एग्जाम अपने पहले अटेम्पट में क्लियर किया था. वो MBBS ग्रेजुएट भी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अदिति ने बताया कि कैसे उन्हें घमंडी बुलाया जाता था. मगर UPSC क्रैक करने के बाद लोगों का रवैया बदल गया. उन्होंने विस्तार से अपनी लाइफ स्टोरी शेयर की है।

अदिति बताती हैं कि बचपन में ही उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया था. परिवार की पूरी जिम्मेदारी मां पर आ गई. आर्थिक स्थिती बहुत अच्छी नहीं थी. लेकिन मां ने अपने दम पर ना सिर्फ बच्चों को पढ़ाया बल्कि खुद भी जज बनकर एक मिसाल पेश की. वर्तमान में उनकी मां एमपी में डिस्ट्रिक्ट जज के तौर पर कार्यरत हैं।

बकौल, अदिति पटेल उनकी मां ने मायके जा-जाकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने प्राइवेट ही बीए, एमए, बीएड, एलएलबी आदि डिग्रियां हासिल की. फिर आगे चलकर वो जज बनीं. उन्हीं से प्रेरणा से लेकर अदिति ने पढ़ाई पर जोर दिया और डॉक्टर बनकर परिवार का मान बढ़ाया. लेकिन इसी बीच उनके मन में आईएएस बनने का सपना जगा. 2013 में पहले ही अटेम्पट में उन्होंने UPSC एग्जाम पास कर लिया और रेलवे में अधिकारी (IRPS) बनीं।

0/Post a Comment/Comments