दो दुर्घटनाओं में सात की मौत... इंदौर से छतरपुर जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 22 घायल


सागर। सागर की निवार घाटी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस पलटने से एक महिला समेत 4 यात्रियों की मौत हो गई। महिला की पहचान अनामिका (35) पति अभिषेक सोनी के रूप में हुई है। दुर्घटना में 22 अन्य यात्री भी घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बंडा, शाहगढ़, छानबीला थानों की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कराया। 
जानकारी के अनुसार गोल्डन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी16-पी1286 शनिवार को इंदौर से सवारियां लेकर छतरपुर जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे छानबीला थाना क्षेत्र में निवार घाटी के मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें एंबुलेंस की मदद से शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दुर्घटना के समय स्लीपर बस में करीब 35 यात्री सवार थे।
देवास में रोड एक्सीडेंट में पति, पत्नी, बेटी की मौत
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर रामनगर (देवास) एक्सीडेंट में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिवार खातेगांव का रहने वाला है। शिवरात्रि पर नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। खातेगांव के राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। हरदा की ओर से रहे आ रहे चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे।

0/Post a Comment/Comments