भोपाल। मजबूरी और जरूरत अक्सर लोगों को प्रदर्शन के लिए मजबूर कर देती हैं, लेकिन संबंधित लोगों का ध्यान खींचने के लिए कई बार प्रदर्शनों में ऐसी रोचक चीजें होती हैं, जो सभी का ध्यान उनकी और आकर्षित कर लेती हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला मध्य प्रदेश के खंडवा में. जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस के परिसर में पिछले दो दिनों से एक गाना गूंज रहा है- मामा तुम तो धोखेबाज हो… वादा कर के भूल जाते हो…
कुल्हारे आगे कहती हैं कि वह (शिवराज सरकार) हमें सरकारी कर्मचारी की तरह स्थाई नहीं करते हैं या हमें मजबूरी दिखाते हैं तो हम आगामी चुनावों में उन्हें हराने का वादा करते हैं. कार्यकर्ता पदाधिकारी मिलकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे.
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है. हम इस आयोजन में शामिल हो जाएंगे, लेकिन आंगनवाड़ी पर झंडा वंदन नही करेंगे. जिला पंचायत स्तर पर जो वार्ड में होगा और जो स्कूल में होगा वहां हम झंडा वंदन करेंगे. राष्ट्रीय झंडे का हम सम्मान करते हैं. झंडा बुलंद करेंगे, मगर आंगनवाड़ी बंद रहेगी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अध्यक्ष ने अपनी बात खत्म करते हुए एक और नारा लगाते हुए कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री जी, मामा तुमने रुलाया है और रोड पर लाकर बिठाया है.’
Post a Comment