पीएम नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा बीच खींचातानी, नीतीश ने कहा 'रहें तो बहुत अच्छा, जाएं तो उनकी इच्छा,'

Tug of war between PM Nitish Kumar and Upendra Kushwaha, Nitish said, 'It is very good if he stays, if he wishes,'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) के संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बीच तनातनी बढ़ती नजर आ रही है. कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने के अटकलों पर नीतीश कुमार ने कहा कि वह रहें तो बहुत अच्छा ,नहीं रहें, कहीं और जाएं …अपनी इच्छा. जब वह पार्टी में आए थे तो हमने स्वागत किया था. वहीं, पार्टी में अपनी हिस्सेदारी मांगे जाने के कुशवाहा के बयान पर बिहार के सीएम ने कहा कि इन सब बयानों का कोई मतलब नहीं है.

नीतीश ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी के अंदर आकर ये बात करनी चाहिए. हमलोग मिलकर बात करते. वह ट्वीट करके या मीडिया के पास अपनी बात रख रहे हैं, ये सब चीजें नहीं होनी चाहिए. नीतीश कुमार गणतंत्र दिवस समारोह के बाद अपना बयान दे रहे थे. वहीं, इस पूरे मामले पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी प्लेटफॉर्म पर बोलना चाहिए. हम लोगों ने महागठबंधन बनाया है.
कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़का भाई बताया था
हाल ही में बीते बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़का भाई बताया था. कुशवाहा ने कहा था कि ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे, तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले. कुशवाहा ने इससे पहले एक और बयान दिया था, जिसमें उन्होंने जेडीयू को कमजोर बताया था. वहीं, नीतीश ने आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि कुशवाहा के लगाए सभी आरोप गलत हैं. हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है. पहले से हमारे दल में और लोग जुड़े हैं. नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी के संपर्क में होने का संदेह जताया था.
गलतफहमियों को दूर करने के लिए तैयार : कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर आरोप लगाया था कि नीतीश को राजनीतिक रूप से कमजोर करने की साजिश के तहत उनको पार्टी में कमजोर किया गया. उन्होंने आगे कहा था कि यदि उन्हें एक मौका दिया जाए तो वह सभी गलतफहमियों को दूर करने के लिए तैयार हैं. वहीं,नीतीश कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार मदरसों की जांच कराई जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल के द्वारा झंडातोलन किया गया और आज प्रभारी मंत्री के द्वारा जिलों में झंडा तोलन किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने बिहार सरकार के द्वारा किए गए कामों की सराहना की है. बिहार विकास की ओर अग्रसर है. हाल ही में नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में मदद नहीं कर रही है.

0/Post a Comment/Comments