भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में खामी के लिए आठ सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। विशाखापत्तनम को-ऑपरेटिव बैंक पर सबसे अधिक 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने कई बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स एम्पलाइज को-ऑपरेटिव बैंक कैलाशपुरम, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु पर 10 लाख रुपये, केरल के ओत्तापलम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लि. पर पांच लाख रुपये और हैदराबाद के दारुसलाम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Post a Comment