Home धार जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे बांध की दीवार धंसी, हानवोन अलर्ट byसंजय सक्सेना -August 12, 2022 0 धार जिले की धरमपुरी तहसील के ग्राम कोठीदा भारुडपुरा में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन बांध में पहली ही बारिश में रिसाव शुरू हो गया है। बांध की दीवार धंसकने की खबर मिलते ही प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे बांध की दीवार धंसकने से पानी का रिसाव गांवों की और बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह भारी मात्रा में बांध की मिट्टी एक तरफ बह गई हैं, जिसके चलते बांध की दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। करीब 11 गांवों में मुनादी करा के गांवों को खाली कराया जा रहा है।
Post a Comment