H-1B…24 घंटे में US वापस लौटो’, H-1B वीजा होल्डर्स को अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने भेजा ईमेल

वाशिंगटन। H1-B वीजा पर डोनाल्ड ट्रंप के नए एलान के बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया है। खासकर मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों से देश न छोड़ने की अपील कर रही हैं। शनिवार की सुबह ट्रंप के द्वारा H1-B वीजा की फीस बढ़ाने के बाद मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने 14 दिन तक अमेरिका से बाहर न जाने की बात कही है।

मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका से बाहर रह रहे सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजा है। इसमें सभी से 24 घंटे के भीतर अमेरिका वापस लौटने की अपील की गई है। साथ ही H1-B वीजा धारकों को 14 दिन तक देश से बाहर न जाने के लिए कहा गया है।

मेटा-माइक्रोसॉफ्ट ने जारी किया नोटिस
ईमेल में विदेशी कर्मचारियों के लिए नोटिस जारी की गई है। मेटा ने H1-B वीजा और H4 वीजा धारकों को 24 घंटे के भीतर अमेरिका वापस आने के लिए कहा है। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कंपनी के H1-B वीजा धारक लोग 14 दिन तक देश से बाहर न जाएं, वरना उन्हें वापस लौटने में परेशानी हो सकती है।

अमेजन ने भी भेजा नोटिस
अमेरिका में सबसे अधिक H1-B वीजा धारक अमेजन कंपनी में हैं। रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा-अगर आपके पास H1-B वीजा है, तो अभी के लिए अमेरिका में ही रहें।

H1-B वीजा पर ट्रंप का आदेश
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए H1-B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) तक बढ़ा दी है। यह आदेश 21 सितंबर यानी कल से लागू हो जाएगा और 12 महीनों तक लागू रहेगा। इसके बाद ट्रंप इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles