Nepal PM Resign: नेपाल के पीएम ओली का इस्तीफा, विद्रोह के बाद छोड़ी गद्दी, देश छोड़ने की तैयारी!

काठमांडू. नेपाल में लगातार दो दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन के उग्र होने के बाद काठमांडू की सड़कें धधक रही थीं. देश में भड़की विद्रोह की आग नहीं धमने के बाद पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

सोशल मीडिया पर बैन को लेकर शुरू हुआ प्रोटेस्ट अब बड़े संवैधानिक संकट में बदल गया है. प्रदर्शन के पहले दिन तो सोशल मीडिया मुद्दा बना रहा लेकिन इस पर से बैन हटने के बाद दूसरे दिन पूरे फोकस केपी ओली की सरकार को गिराने पर शिफ्ट हो गया. केपी ओली ने हालात देखते हुए इस्तीफा दे दिया है. उनसे आर्मी चीफ ने भी इस्तीफे की मांग की थी और नेपाली कांग्रेस ने भी उन्हें यही सलाह दी थी.
बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके दफ्तर में घुस गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पीएम ओली ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी राष्ट्रपति को सौंपी है. देश में लगातार चल रही हिंसा और विद्रोह की वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है. उनके 4 कैबिनेट मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ओली इसके बाद दुबई जा सकते हैं.
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में लगाई आग
नेपाल में जेनरेशन-जेड के प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ की थी।

