Kashish Chaudhary: कशिश चौधरी बनीं पाकिस्तान के अशांत राज्य बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला सहायक आयुक्त

लाहौर। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रहने वाली 25 साल की कशिश चौधरी ने इतिहास रच दिया है। वह पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की पहली महिला बन गई हैं जिन्हें अशांत और संवेदनशील माने जाने वाले बलूचिस्तान में सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) जैसे बड़े पद पर नियुक्त किया गया है।

कशिश चौधरी बलूचिस्तान के चगाई जिले के नोशकी शहर से आती हैं। उन्होंने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (BPSC) की कठिन परीक्षा पास की और इस कठिन राह को तीन साल की लगन, अनुशासन और आठ-आठ घंटे की रोज की पढ़ाई से पूरा किया। उनका कहना है कि उन्होंने समाज के लिए कुछ करने की ठानी थी और इसी ने उन्हें इस यात्रा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कशिश के पिता गिरधारी लाल एक सामान्य व्यापारी हैं और उन्होंने अपनी बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए बेहद गर्व का क्षण है। वे बताते हैं कि कशिश शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर थीं और हमेशा से महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती थीं।

महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए काम करने का वादा
अपनी सफलता के बाद कशिश और उनके पिता ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करेंगी और बलूचिस्तान के विकास में योगदान देना चाहती हैं। इस पर सीएम बुगती ने भी कशिश की तारीफ करते हुए कहा कि जब देश के अल्पसंख्यक मेहनत से ऊंचे पदों तक पहुंचते हैं, तो यह पूरे मुल्क के लिए गर्व की बात होती है।

Exit mobile version