Israel Iran Accept Ceasefire: युद्ध विराम पर सहमत हुए इस्राइल-ईरान..!

नई दिल्ली. इस्राइल और ईरान ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रस्तावित युद्ध विराम योजना को स्वीकार कर लिया है। इससे पश्चिम एशिया में 12 दिनों से चल रहे युद्ध पर विराम लग गया। ट्रंप ने युद्ध विराम का एलान तेहरान की ओर से कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर जवाबी सीमित मिसाइल हमलों के बाद किया था। इरान की यह कार्रवाई उसके परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों का जवाब थी।

ट्रंप के एलान के बाद तेहरान ने इस्राइल को निशाना बनाकर मिसाइलों का अंतिम हमला किया, जिसमें मंगलवार सुबह कम से कम चार लोग मारे गए। जवाब में इस्राइल ने भी सुबह से पहले ईरान में कई जगहों पर हवाई हमले किए।

सभी युद्ध लक्ष्य हासिल किए
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल ट्रंप के साथ समन्वय में ईरान के साथ द्विपक्षीय युद्ध विराम पर सहमत हो गया है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सोमवार रात को इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट को बताया कि इस्राइल ने ईरान के खिलाफ 12 दिनों के अभियान में अपने सभी युद्ध लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, जिसमें ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे को दूर करना भी शामिल है।

उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देने की बात कही
नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और कई सरकारी स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया और तेहरान के हवाई क्षेत्र पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया। नेतन्याहू ने कहा, ‘इस्राइल युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देगा।’

इस्राइल-ईरान का सुबह-सुबह हमला
ट्र्रंप के सीजफायर के एलान के बाद सुबह 4 बजे से कुछ पहले तक ईरानी शहरों में भारी इस्राइली हमले जारी रहे, जिसके बाद ईरानी बमबारी ने इस्राइलियों को बंकरों में जाने पर मजबूर कर दिया। ईरानी हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

ट्रंप ने की शांति की अपील
ईरान की ओर से अपने हमलों को रोकने के लिए समय सीमा बीत जाने के एक घंटे से अधिक समय बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘युद्ध विराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें!’ इसके बाद ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि युद्ध विराम सुबह 7:30 बजे प्रभावी हो गया।

पहले ईरान ने किया किसी समझौते से इनकार
ट्रंप के एलान के बाद पहले ईरान ने किसी भी समझौते से इनकार किया और फिर कुछ घंटे बाद ही ईरान के शीर्ष राजनयिको की ओर से कहा जाने लगा कि देश हवाई हमलों को रोकने के लिए तैयार है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अभी तक, किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है। अगर इस्राइली शासन ईरानी लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण को तेहरान समय के अनुसार सुबह 4 बजे से पहले बंद कर दे, हमारा उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।’

Exit mobile version