Giorgia Meloni Viral Video: मेलोनी के सामने आते ही घुटनों पर बैठ गए ये पीएम, वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा में है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही जॉर्जिया मेलोनी कार से उतरकर आगे की तरफ बढ़ती हैं, एक शख्स उनके स्वागत में घुटने पर बैठ जाता है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अल्बानिया के प्रधानमंत्री एडी रामा हैं। यह नजारा यूरोपीय राजनीतिक समुदाय शिखर सम्मेलन में देखने को मिला।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यूरोपीय नेताओं के स्वागत समारोह में जब इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी रेड कार्पेट पर चल रही थीं तो उनके स्वागत में खड़े अल्बानिया के पीएम एडी रामा तुरंत घुटने पर बैठ गए। जब मेलोनी ने उन्हें ऐसा करते हुए देखा तो वो हंसने लगीं और उन्हें उठने को कहा। फिर दोनों पीएम ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। एडी रामा मेलोनी को बहन मानते हैं और उन्होंने हाल ही में चौथी बार अल्बानिया के प्रधानमंत्री का चुनाव जीता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब शेयर
इंटरनेट पर वायरल जॉर्जिया मेलोनी और एडी रामा का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। यूजर्स इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर किया है।

कौन हैं अल्बानिया के पीएम एडी रामा?
एडी रामा वर्तमान में अल्बानिया के प्रधानमंत्री हैं और 2013 से इस पद पर हैं। वो सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अल्बानिया के अध्यक्ष हैं। उन्होंने हाल ही में चौथी बार पीएम का चुनाव जीता है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 96% मतों की गिनती के बाद सोशलिस्ट पार्टी (PS) को 52% वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही डेमोक्रेटिक पार्टी (PD) को 34% वोट मिले। अभी 140 सीटों वाली संसद में सोशलिस्ट पार्टी को 82 सीटें मिली हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 52 सीटें हैं।

Exit mobile version