क्या उमाशंकर के भांजे मामा के लिए समस्या खड़ी करेंगे..? गुप्ता दक्षिण पश्चिम से टिकट की कतार में, बेटी का विकल्प दिया
भोपाल। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर गुप्ता के भांजे आशीष अग्रवाल गोलू ने आज बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में गोलू ने पार्टी ज्वाइन की।
अब पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की दावेदारी पर प्रश्न चिन्ह लगते जा रहे हैं। असल में पिछली बार पीसी शर्मा के हाथों हारने के बाद इस बार उन्हें टिकट मिलता नही दिख रहा था। क्षेत्र में उनका भारी विरोध आज भी है। इसके चलते उन्होंने अपनी बेटी को राजनीति में उतार दिया। साथ ही इस बार उसके लिए टिकट की गोलबंदी शुरू कर दी। बीजेपी में उनकी दिल्ली तक अच्छी पांच बताई जाती है, लेकिन इस बार पार्टी कई अन्य नामों पर भी विचार कर रही है।
असल में पहले गोलू को ही उमाशंकर का राजनीतिक वारिस माना जाता था। पर उमाशंकर ने उसे बाहर के वार्ड से पार्षद का टिकट दिला कर उसका आगे का रास्ता बंद कर दिया। लंबे समय से आशीष हाशिए पर ही रहे। बीजेपी के प्रकोष्ठ में भी काम किया। पर शनिवार को अचानक उनके कांग्रेस में शामिल होने से से दक्षिण पश्चिम के समीकरण बदलते दिखने लगे हैं। माना जा रहा है कि अब उमाशंकर के साथ ही उनकी बेटी को भी टिकट मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है। यहां से बीजेपी से अनिल अग्रवाल लिली, राहुल कोठारी के नाम की चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि किसी नए चेहरे को बीजेपी पीसी शर्मा के सामने उतारेगी।