लोधी समाज क्या बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेगा..? लोधी लोधा लोध समाज के अध्यक्ष ने किया खुला ऐलान…मुख्यमंत्री जी एवं वर्तमान सरकार को भुगतना होगा ख़ामियाज़ा
भोपाल। क्या प्रदेश में लोधी समाज का बीजेपी से मोह भंग हो गया है? अभी तक जो बीजेपी के पक्ष में बोल रहे थे, वो खुल कर पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलने लगे हैं। मप्र लोधी लोधा लोध समाज के अध्यक्ष महेश नरवरिया कहते हैं सीएम ने पूरे समाज को अपमानित किया है, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
नरवरिया कहते हैं, पिछले दिनों समाज का सम्मेलन हुआ, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में समाज को रानी अवंती बाई कल्याण बोर्ड के गठन किए जाने एवं सामाजिक भवन बनाये जाने हेतु ज़मीन उपलब्ध कराये जाने, अवंती लोक बनाये जाने की घोषणा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज जी द्वारा बादाखिलाफ़ी की गई और पूरे समाज को निराश किया। वो बिना किसी घोषणा के कार्यक्रम से निकल गये।
नरवरिया कहते हैं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी पहुँचे संगठन के पदाधिकारियों को अपमानित करने का कार्य मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। संगठन के पदाधिकारीयों में विघटन पैदा करने का कार्य मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया । घोषणा ना किए जाने एवं अव्यवस्था उत्पन्न होने से मुख्यमंत्री जी के प्रति पूरे समाज में रोष व्याप्त है। आज पूरा समाज ठगा सा मेहसूस कर रहा है, इसके कारण आगामी चुनाव में वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री जी को इसका ख़ामियाज़ा भुगतना ही होगा। पूरे समाज ने यह प्रण लिया है कि आगामी चुनाव में वर्तमान सरकार को सबक़ सिखाने का कार्य किया जाएगा।
महेश कहते हैं, वो पूरे प्रदेश में जा जा कर समाज के प्रति सीएम, सरकार और बीजेपी ने जो गलत व्यवहार किया है, उसके बारे में बताएंगे।
क्या बीजेपी का चुनाव में विरोध करेंगे? इस पर महेश कहते हैं कि बिलकुल करेंगे। हमारे साथ जो किया, उसका परिणाम उन्हें भुगतना ही पड़ेगा।