जनता से बोले वरुण गांधी: ऐसा न हो कि कोई जय श्रीराम बोले और आप उसे वोट दे दें..गांधी परिवार नहीं चुराता किसी का वोट
लखनऊ। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई आया। उसने भारत माता की जय बोल दिया… जय श्रीराम बोल दिया और आप उसे वोट डाल दे दें। उसके बाद आपके वोट की गिनती सिर्फ एक संख्या बनकर रह जाएगी।
भाजपा सांसद वरुण गांधी अपने बगावती तेवरों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान देते हैं। सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने फिर ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी पारा चढ़ सकता है। उन्होंने जनता को नसीहत देते कहा कि भेड़ चाल में शामिल होकर वोट न दें। ऐसा न हो कि कोई आए, भारत की जय बोले, जय श्रीराम बोले और आप उसे वोट दे दें।
भाजपा सांसद ने गांधी परिवार की तारीफ करते हुए नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार उस किस्म का नहीं है, जो आपसे मीठी-मीठी बातें करके आपका वोट चोरी कर ले। उन्होंने कहा कि वो भले कड़वी बात बोलें, लेकिन बोलेंगे हमेशा सच। उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो केवल झूठा ड्रामा करके आपका वोट लेकर चले जाएं। भाजपा सांसद के इस बयान से एक बार फिर से कई कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं।