Solar Energy Corp : संतोष कुमार सारंगी ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन के सीएमडी का प्रभार सम्हाला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव संतोष कुमार सारंगी को भारतीय सौर ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को उनके कार्यकाल की समाप्ति से एक महीने पहले शनिवार को पद से हटा दिया गया।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि सारंगी अपने नए पद पर “नियमित पदधारी की नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो,” बने रहेंगे।

ओडिशा के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी सारंगी को पिछले महीने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत विदेश व्यापार के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को कड़े शब्दों में अधिसूचना जारी कर कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तत्काल प्रभाव से SECI के CMD के रूप में गुप्ता, IAS की “सेवाएं समाप्त” करने को मंजूरी दे दी है। अधिसूचना में सेवा समाप्ति का कोई कारण नहीं बताया गया है।

Exit mobile version