Posting: 1990 बैच के चर्चित IPS अधिकारी सदानंद बसंत दाते बने NIA के DG

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में देश के चर्चित IPS अधिकारी सदानंद वसंत दाते को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) का डायरेक्टर जनरल (DG) नियुक्त किया गया है. इसी तरह से IPS पियूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) का DG बनाया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से बुधवार (27 मार्च) को इन नियुक्तियों से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि IPS राजीव कुमार शर्मा को ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) में DG बनाया गया है।
महाराष्ट्र काडर के आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत अपने कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं. उन्हें 2015 में सीआरपीएफ का डीजी नियुक्त किया गया था. यह वह समय था जब छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में नक्सली हिंसा हुई थी, जिसके बाद सशस्त्र अभियान चलाया गया था।

img 20240327 1614334241080917733508713
साभार

IPS सदानंद वसंत 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी हैं. वह छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में नक्सली मोर्चे पर तैनात रह चुके हैं. वह फरवरी 2015 में सीआरपीएफ में आईजी पद पर पदोन्नत हुए थे. उनको सीआरपीएफ का स्पेशल आईजी बनाया गया था. इसके बाद डीजी के तौर पर वह सीआरपीएफ में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर थे. अब उन्हें एनआईए की कमान सौंपी गई है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles