MP: विजयवर्गीय का बयान, कांग्रेस पकड़ पकड़ कर चुनाव लड़ा रही है…

इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर बयान दिया। कहा कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नहीं हैं। इंदौर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को पकड़-पकड़कर चुनाव लड़ा रही है।

विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर से जिन्हें लोकसभा टिकट मिला है उन्हें मैं तो जानता हूं लेकिन इंदौर की जनता कोई भी नहीं जानती। मैंने घर भी पहुंचा तो कहा कि कोई नहीं जानता। वह ऐसे ही लोगों को लड़ा रही है। राजगढ़ में उम्मीदवार ही नहीं मिला। दिग्विजयसिंह जैसे 72 वर्षीय व्यक्ति को लड़ाना पड़ रहा है। ऐसे ही कांतिलाल भूरिया को झाबुआ से लड़ा रहे हैं क्योंकि वहां कोई उम्मीदवार ही नहीं है। कांग्रेस के पास मप्र में उम्मीदार ही नहीं है। मुझे लगता है कि कई जगह कांग्रेस की जमानत जब्त होगी।

Exit mobile version