MP vidhansabha : सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

भोपाल। परिवहन घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा के सदन के अंदर आज बेहद आक्रामक नजर आयी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले का मुद्दा उठाया और कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग उठाई। सरकार द्वारा जांच का आश्वासन ना मिलने पर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में सौरभ शर्मा और परिवहन घोटाले पर बयान देते हुए कहा कि प्रदेश के हर टोल के पास टोकन देकर वसूली होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र की एजेंसी सोने की ईंटें जब्त कर रही है लेकिन सोना और पैसा किसका है ये नहीं बताया जा रहा है। साथ ही डायरी में पूरी जानकारी मिली है।

उमंग सिंघार ने कहा कि 2013 से लेकर अभी तक के परिवहन मंत्रियों की जांच क्यों नहीं हुई। पुलिस ने संजय श्रीवास्तव,दशरथ पटेल इनको क्यों नहीं बुलाया? इन सबकी कॉल डिटेल क्यों नहीं निकली गयी। उन्होंने कहा कि इनका नार्को टेस्ट करवाया जाना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त कार्रवाई करता तो ED IT यहां नहीं आते।

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि बड़े मगरमच्छों को छोड़ा जा रहा है। हमारी मांग है सबकी CDR आनी चाहिए। साथ ही पूरे मामले पर कोर्ट की निगरानी में CBI जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्थानीय जांच एजेंसियां सरकार से जुड़ी हैं इसलिए जवाब देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में डायरी के पन्ने वायरल हो रहे हैं। क्या उसकी हैंड राइटिंग का मिलान आरोपियों से कराया गया?

इसके बाद परिवहन मंत्री ने जवाब दिया जिससे संतुष्ट ना होकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और सरकार की लीपापोती को लेकर जमकर नारेबाजी की।

Exit mobile version