MP: सिंधिया को लेकर भावुक हुईं उमा भारती, खुद को बताया राजमाता की पांचवीं बेटी…

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भावुक हो गईं. उमा भारती ने ज्योतिरादित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे हमेशा से चाहती थीं कि ज्योतिरादित्य बीजेपी में शामिल हो जाएं।

उमा भारती ने बताया कि राजमाता यानी विजयाराजे सिंधिया ने उन्हें राजनीति में स्थान दिलाया. उमा भारती राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पांचवीं बेटी की तरह थीं जो सबसे प्रिय थीं।

img 20240326 2237382971186302902597960

उमा भारती ने ‘X’ पर लिखा –
मेरे अति प्रिय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने गुना-शिवपुरी लोकसभा के चुनाव में एक सभा में भाषण देते हुए मेरी एवं अपनी दादी के संबंधों का जिक्र किया है।

ज्योतिरादित्य की दादी और मेरी अम्मा ने मुझे 8 साल की उम्र में दमोह मध्य प्रदेश में प्रवचन करते हुए सुना और फिर तो उनके जीवन की अंतिम सांस तक मेरे और उनके संबंधों की अटूट डोर बंधी रही. मैं सच में उनकी पांचवीं और सबसे प्रिय बेटी हो गई थी.

चिरंजीवी ज्योतिरादित्य जी के साथ मेरा संबंध बहुत गहरा, आत्मीयता का एवं सम्मान का है. मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहता है. अम्मा ने ही कांग्रेस को ध्वस्त करके जनसंघ और फिर भाजपा को मध्य प्रदेश में मजबूती से जमाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मेरी हमेशा से इच्छा थी कि ज्योतिरादित्य जी भाजपा में आ जायें, मेरी वह इच्छा पूरी हो चुकी है. मेरा आशीर्वाद उनके साथ है तथा उनका भविष्य उज्जवल है।

दरअसल, गुना संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया और उमा भारती के बीच गहरे संबंधों का जिक्र किया था. सिंधिया ने बताया था कि उमा भारती से उनके पारिवारिक संबंध हैं जो काफी पुराने हैं. उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के शब्दों की सराहना करते हुए ओंकी तारीफ की है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles