MP: जबलपुर में 5 निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल, फायर सेफ्टी समेत लापरवाही बरतने स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

जबलपुर । स्वास्थ्य विभाग ने पांच निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया है। इनमें आदित्य हॉस्पिटल, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल, आकांक्षा हॉस्पिटल, श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल और ग्रोवर हॉस्पिटल शामिल हैं। इन अस्पतालों में फायर सेफ्टी सुविधा के अलावा पंजीयन भी रिन्यूअल नहीं कराया था। इसके चलते विभाग ने कार्रवाई की है। ऐसे में ये अस्पताल अब मरीजों को भर्ती कर इलाज नहीं कर सकते।