MP High Court: हाईकोर्ट के चार न्यायाधीशों का तबादला

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आंतरिक व्यवस्था के तहत चार न्यायाधीशों के स्थानांतरण किए गए हैं। जबलपुर मुख्यपीठ में पदस्थ दो न्यायाधीशों के स्थानांतरण इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में किए गए हैं। ग्वालियर व इंदौर खंडपीठ में पदस्थ एक-एक न्यायाधीश का स्थानांतरण मुख्यपीठ जबलपुर में किया गया है।

High court jabalpur

जबलपुर मुख्यपीठ में पदस्थ जस्टिस राजेंद्र कुमार का स्थानांतरण ग्वालियर खंडपीठ में किया गया है। जबलपुर मुख्यपीठ में पदस्थ जस्टिस गजेंद्र सिंह का स्थानांतरण इंदौर खंडपीठ में किया गया है।ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ जस्टिस बिन्दु कुमार द्विवेदी को स्थानांतरण मुख्यपीठ जबलपुर में किया गया है। इसी प्रकार इंदौर खंडपीठ में पदस्थ जस्टिस देव नारायण मिश्रा का स्थानांतरण मुख्यपीठ जबलपुर में किया गया है। सभी न्यायाधीशों के आगामी सप्ताह में पदभार ग्रहण करने की संभावना है।

Exit mobile version