Loksabha elections: कंगना रनौत को टिकट देने पर 4 बार के BJP सांसद का छलका दर्द – ‘अब शायद हमारी जरूरत नहीं…’

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को देने पर भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह का दर्द छलका है. उन्होंने पूर्व सीएम शांता कुमार के बयान का भी समर्थन किया है. कुल्लू से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना को उम्मीदवार बनाया है. उसके लिए कंगना रनौत को बधाई।

img 20240325 2206043808528021237124469
साभार

महेश्वर ने कहा कि भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व में बड़े विद्वान,बुद्धिजीवी अनुभवी लोग हैं। उन्होंने सब कुछ देखकर ही कंगना को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने सर्वे भी किया है. ऐसे में हो सकता है कि सर्वे में कंगना शायद हमसे आगे है और हम कंगना से पीछे हैं. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जी का समर्थन किया और कहा कि सिद्धांत की राजनीति की विचारधारा बदल गई।

उन्होंने कहा कि समय बदल गया. पहले पार्टी में परिवार छोटा था, तो छोटी बातें होती थी. अब पार्टी का परिवार बड़ा हो गया. ऐसे में पार्टी और ज्यादा सर्वे करती है. सर्वे में जो ठीक उम्मीदवार है, उसे ही टिकट देते हैं. हमें कोई गिला नहीं है. उन्होंने कहा कि हम किसी चीज का विरोध नहीं करेंगे. पार्टी अगर कहेगी चुनाव प्रचार के लिए तो विचार और सपोर्ट करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकती है कि अब पार्टी को हमारी सपोर्ट की भी जरूरत नहीं है।

राजपरिवार से संबंध रखते हैं महेश्वर सिंह

महेश्वर सिंह कुल्लू जिले के राजपरिवार से संबंध रखते हैं. वह मंडी से तीन बार लोकसभा सांसद रहे हैं. साथ ही एक बार राज्यसभा भी जा चुके हैं. वह भी मंडी सीट से टिकट चाह रहे थे. हालांकि, उन्हें टिकट नहीं मिला है. वह पूर्व विधायक भी रहे हैं. कुल्लू में वह भगवान रघुनाथ मंदिर के पुजारी भी हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles