भोपाल। प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 22 पर चुनाव दृश्य साफ हो गया है। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। बसपा ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
पहले चरण में छह सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इनके लिए नामांकन पत्र जमा करने अब अगले सप्ताह के दो दिन यानी मंगलवार और बुधवार बचे हैं। 27 मार्च को दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में नामांकन जमा करने जो प्रवेश कर जाएगा, वे ही पात्र होंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 19 अप्रैल को होगा।
