MP: शराब दुकान मैनेजर को लेडी SI ने दी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की समझाइश

इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में शराब दुकान का विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर रहवासी और पुलिस आमने-सामने हैं। रहवासी तब और भड़क गए जब महिला एसआई ने शराब दुकान का विरोध कर रही महिलाओं पर केस दर्ज करने की बात कही। रहवासियों ने यह वीडियो वायरल कर दिया है।

यहां के रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान से सौ मीटर की दूरी पर क्षेत्रीय पार्षद का कार्यालय है। यहां पिछले दिनों क्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। नाका होने के कारण यहां हर समय ट्रैफिक जाम रहता है। आसपास से कॉलोनी की महिलाओं का बड़ी संख्या में नाके पर आती हैं। इस वजह ये यहां छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का चुनावी कार्यालय भी है। रहवासियों ने बताया कि आए दिन हमें शराब कारोबारी के गुंडे आकर धमका रहे हैं। अगर प्रशासन यहां से दुकान नही हटाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन पर महिला एसआई बोलीं- थाने जाओ महिलाओं पर केस दर्ज करवाओ

प्रदर्शन करने की सूचना पर शनिवार की शाम बाणगंगा थाने की महिला एसआई अभिरूचि कनोजिया यहां पहुंची। वायरल वीडियो में वे शराब दुकान के मैनेजर और कर्मचारियों से कहती दिख रही हैं कि आप लोग थाने जाओ और यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर रही महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाओ। यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं के वीडियो बना लो। जिनके नाम पता हैं उनके नाम-पता भी नोट कर लो। ये लोग किस प्रकार से अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। इस दुकान का मेरा लाइसेंस है। कितना नुकसान हुआ ये भी लिखा देना। महिलाओं ने जब लेडी एसआई का विरोध किया तो वे कहने लगीं आप लोगों ने थाने जाकर रिपोर्ट क्यों नहीं लिखाई। यहां थाना नहीं है।

वीडियो बना रहे लोगों को देख अभिरुचि भड़क गई और कहा कि कानून हाथ में मत लो। फिर उन्होंने भी अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि इन सभी प्रदर्शन करने वालों का वीडियो बना लो। इन पर कार्रवाई करेंगे। इसके बाद वहां बैठे रहवासी भड़क गए।

नशे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं मंत्री विजयवर्गीय

विजयवर्गीय के समर्थन में आए 56 दुकान के व्यापारी: रात खराब नहीं रात की फिजां खराब है; पब-बार संस्कृति को कर रहे बदनाम; झगड़े की जड़ नशा भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शहर के नाइट कल्चर और नशे के खिलाफ बार-बार दिए जा रहे बयानों के समर्थन में अब 56 दुकान के व्यापारी भी आगे आए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने विजयवर्गीय की बात को सही ठहराते हुए कहा है कि शराब की दुकान बंद की जानी चाहिए।

Exit mobile version