Film : 17वें दिन 500 करोड़ से आगे निकली ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई, सलमान और सनी देओल की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

साउथ की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने इस साल रिलीज हुई कई बेहतरीन फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आज यह फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का 17वें दिन कितना कलेक्शन कितना है?

कांतारा चैप्टर 1′ ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था। पहले हफ्ते में इसने 337.4 करोड़ रुपये की कमाई की। 17वें दिन इसने खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 6.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने अब तक कुल 500.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

जबरदस्त है वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं यह फिल्म वर्ल्डवाइड भी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 725 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने गदर 2 (686 करोड़) और सुल्तान (627 करोड़) को पछाड़ दिया है। कमाई के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ है, जिसका कलेक्शन 809 करोड़ रुपये है।

कांतारा चैप्टर 1′ की कास्ट
दर्शक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्शन सीन और कलाकारों के अभिनय को पसंद कर रहे हैं। इसमें ऋषभ शेट्टी ने अहम किरदार निभाया है। वही इसके लेखक और निर्देशक हैं। ऋषभ के अलावा इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम ने अभिनय किया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles