UPSC के नए चेयरमैन बनाए गए पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को अब नया नेतृत्व मिल गया है. केंद्र सरकार ने देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को UPSC का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. यह पद 29 अप्रैल को तब खाली हुआ था जब प्रीति सूदन का कार्यकाल समाप्त हो गया था. अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद अजय कुमार इस अहम पद की कमान संभालेंगे।
अजय कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं. वे 1985 बैच के केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 23 अगस्त 2019 से 31 अक्टूबर 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में देश की सेवा की थी. उनकी नियुक्ति से UPSC को एक मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति या तो छह साल के लिए होगी या फिर 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक, जो भी पहले हो जाए।