RGPV: पूर्व रजिस्ट्रार के घर के पास मिले 5 बोरे दस्तावेज

भोपाल। भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से आर्थिक अनियमिताताओं के कारण हटाए गए प्रो.आरएस राजपूत के घर के पास से पांच बोरे दस्तावेज बरामद किए जाने की जानकारी मिली है।

पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट रोड स्थित लेक पर्ल गार्डन में उनके निवास के पास से इसकी बरामदगी हुई है। बताया जा रहा है कि इन बोरों में आरजीपीवी से जुड़े दस्तावेज हैं। इनकी जांच की जा रही है। अब तक विवि के पूर्व कुलपति प्रो. सुनील कुमार और रजिस्ट्रार रहे डॉ. राजपूत से पूछताछ नहीं हो सकी है। जबकि, पुलिस ने यहां हुई आर्थिक अनियमितता से जुड़े बैंक अधिकारी कुमार मयंक को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद से रजिस्ट्रार की तलाश की जा रही थी। यहां साढे 19 करोड़ रुपए निजी खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया था।इधर शुक्रवार रात एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया।