नई दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, विकास एवं गंगा पुनर्जीवन विभाग में अतिरिक्त सचिव सुबोध यादव (आईएएस: 1999: केएन) को व्यक्तिगत कारणों से उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव ऐश्वर्या सिंह (आईएएस: 2008: एसके) का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 05.02.2026 के बाद एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है।
गृह मंत्रालय के अधीन बिहार में जनगणना संचालन निदेशक (ओसीओ)/नागरिक पंजीकरण निदेशक (ओसीआर) एम. रामचंद्रुडु (आईएएस: 2009: बीएच) की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि को 31.12.2025 के बाद तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है।
DOPT : एक अधिकारी मूल कैडर में वापस भेजे गये, दो का. कार्यकाल बढ़ा
