MP: अशोकनगर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
अशोकनगर। अशोकनगर में शुक्रवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल छाबड़ा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि अमरजीत छाबड़ा शाम को स्कूटी से अपने फार्म हाउस से हनुमान धर्मशाला के पास स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के नजदीक पीछे से आए तीन चार नकाबपोश बदमाशों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से उन पर हमला कर दिया।
घटना में छाबड़ा स्कूटी से नीचे गिर गए। हमलावर उन पर लगातार लाठियां बरसा रहे। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नकाबपोश लाठियों से उन्हें पीट रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।