MP छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल, पत्नी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में केस

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कमलनाथ के एक समर्थक विधायक को भी अपने पाले में कर लिया है। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर ली है। मौजूदा विधानसभा में वे पहले विधायक हैं, जिन्होंने दल बदला है।

img 20240329 2130333538457407371643593
MP छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल, पत्नी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में केस 4

उन्होंने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी की सदस्यता ली। शाह 2023 में तीसरी बार विधायक चुने गए थे। कमलेश शाह के साथ उनकी पत्नी हरई नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह, बहन जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम भी बीजेपी में शामिल हुईं। उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी बाबूलाल यादव ने भी भाजपा जॉइन की है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- आज पूरा प्रदेश मोदीमय है। जिनकी तीन पीढ़ियां विधायक रह चुकी हैं, वह आज कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कमलेश शाह ने बीजेपी की सदस्यता ली है। कमलनाथ के व्यवहार के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए। छिंदवाड़ा में गड़बड़ है और उसके उदाहरण निकालकर सामने आ रहे हैं।

शाह की बीजेपी जॉइनिंग पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कमलेश जी बहुत प्रतिष्ठित परिवार से हैं। वह तीसरी बार के विधायक हैं। प्रधानमंत्री की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर वे भारतीय जनता पार्टी में आए हैं। उनका हृदय से स्वागत है। मैं उनको बधाई देता हूं।

बीजेपी में जाने से पहले छोड़ी विधायकी

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार भी कर लिया है। इसकी पुष्टि विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने की है।  विधानसभा से शाह के इस्तीफे की सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी, ताकि आयोग यहां उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर सके।

शाह की बीजेपी जॉइनिंग पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कमलेश जी बहुत प्रतिष्ठित परिवार से हैं। वह तीसरी बार के विधायक हैं। प्रधानमंत्री की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर वे भारतीय जनता पार्टी में आए हैं। उनका हृदय से स्वागत है। मैं उनको बधाई देता हूं।

शाह को पत्नी के ओहिलाफ गबन का केस

img 20240329 2132479154674395283676968
MP छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल, पत्नी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में केस 5

विधायक कमलेश शाह (कांग्रेस) की पत्नी एवं हर्रई नगर परिषद अध्यक्ष माधवी शाह पर 20 लाख रुपये के घोटाले के मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। थाने के तत्कालीन प्रभारी थाना सिंह धुर्वे ने बताया, “नगर परिषद के सीएमओ राजेंद्र सिंह ने 19 दिसबंर को थाने में आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक निर्माण कंपनी को सात लाख रुपये का भुगतान किया जाना था, मगर साजिश के तहत भुगतान के नाम पर एक बैंक खाते में 27 लाख रुपये की राशि जमा करा दी गई.” इस मामले में माधवी शाह की।गिरफ्तारी भी हुई थी।

इसकी शिकायत पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी ने की थी। अब उनकी बेटी मोनिका ने मामला उठाया। लेकिन मोनिका स्वयं बीजेपी में आ चुकी हैं। देखना होगा कि इस मामले का क्या होता है?

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles