Bhopal: चुनाव आयोग दफ्तर घेरने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई वाटर कैन, बेरिकेड से गिरे कई लोग

भोपाल। म प्र यूथ कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से भोपाल आए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर एसआईआर के विरोध किया। वे जुलूस की शक्ल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) ऑफिस का घेराव करने निकले,तो पुलिस ने व्यापम चौराहे पर बैरिकेटिंग कर उन्हें रोक दिया।
आगे बढ़ने को लेकर पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव भी हुआ। कार्यकर्ता बैरिकेट पर चढ़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की तेज बौछार फेंककर उन्हें रोक दिया। इस दौरान वाटर कैनन चलने के कारण कई कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड से गिरते हुए भी नजर आए।
इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हलका बल प्रयोग किया
जब कार्यकर्ता आगे बढ़ने से नहीं माने, तो पुलिस ने हलका बल प्रयोग भी किया। हालांकि इनमें किसी को चोट नहीं आई है। इससे कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया और वे बैरिकेटिंग को तोड़ने का प्रयास करने लगे।
कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रोकने से भी नहीं रुक रहे थे, तो पुलिस ने बस बुलाई और उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़कर बस में बैठाया, तो कई कार्यकर्ता गिरफ्तारी देते हुए खुद ही बस के ऊपर चढ़ गए। बस में तादात से ज्यादा कार्यकर्ताओं के भर जाने से बस एक तरफ झुक गई। जिसके पलटने की आशंका के चलते पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला।
टीशर्ट के लिए मची छीना झपटी
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए प्रिंटेड टीशर्ट बांटी जा रही हैं। इन टीशर्ट पर लिखा है वोट चोर, गद्दी छोड़। बीजेपी-ईसीआई द्वारा प्रस्तुत महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा। मोदी-ज्ञानेश की फिर हेराफेरी मप्र युवा कांग्रेस। इन टीशर्ट को बांटने के दौरान पीसीसी के सामने छीना झपटी हुई।
ये आम वोटर की लड़ाई है: सिंघार
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- ये सिर्फ कांग्रेस की लड़ाई नहीं है। आम वोटर की लड़ाई है, जिसकी आवाज को बंद किया जा रहा है। कुणाल कामरा अपना शो चलाता है वह कमेंट करता है तो उसके पूरे स्टूडियो को खत्म कर दिया जाता है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु बोले-जब हमें आजादी मिली, तभी पाकिस्तान को भी मिली और आज हम कहां हैं और पाकिस्तान कहां है। इसका एक ही कारण था। कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने दिया और नरेंद्र मोदी देश के लोकतंत्र को कमजोर करके सबसे बड़ा देश द्रोह कर रहे हैं।
ये सामना नहीं कर पाएंगे : जीतू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- विधानसभा में जब (नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार) बोलते हैं और 10 दिन विधानसभा चलती है तो मोहन यादव डर के मारे एक दिन आते हैं। उमंग जी का डर, विधायकों का डर, कांग्रेस के फौजियों का डर है मोहन यादव शुरू दिन आएंगे और भाषण देने वाले दिन आएंगे। सामना नहीं कर पाएंगे।



