MP: जनसंपर्क संचालनालय का कुर्की वारन्ट…?

प्रकाश सक्सेना


यूं तो jansamparkविभाग और उसके उपक्रम सरकार की छवि चमकाने के लिये जनता के हजारों करोड़ फूंकने के लिये जाने जाते हैं लेकिन फरवरी की यह ग्यारह तारीख इसी की छवि को मटियामेट कर गई। अधिकारियों की लापरवाही और स्वयं को कानून से ऊपर समझने का अहंकार मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस विभाग की खुद की छवि पर कालिख पोत गया। और जनसंपर्क संचालनालय के विरुद्ध कुर्की का वारंट जारी हुआ।

Exit mobile version