11 आईएफएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में 11 आईएफएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं जिनकी काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। छतरपुर के वन संरक्षक के खाली पद को भर दिया गया है तो खंडवा सर्किल में गनावा और शिवपुरी सर्किल में सहाय को पोस्टिंग दी गई है। अभी करीब आधा दर्जन और आईएफएस अधिकारियों का एक अन्य प्रस्ताव मंत्रालय की फाइलों में अधिकारियों की टेबल पर लंबित है।
आदेश के अनुसार….पीके सिंह पीसीसीएफ एचआरडी अनुसंधान विस्तार लोकवानिकी
रमेश गनावा सीएफ वर्किंग प्लान शिवपुरी सीएफ खंडवा
पीएन मिश्रा सीएफ पीसीसीएफ भोपाल सीएफ वर्किंग प्लान नर्मदा पुरम
अनुपम सहाय सीएफ राजगढ़ वन मंडल सीएफ शिवपुरी
चंद्रशेखर सिंह डीएफओ रीवा वन मंडल डीएफओ उत्तर सागर वन मंडल
रमेश राठौर डीसीएफ इको पर्यटन बोर्ड डीसीएफ पीसीसीएफ मुख्यालय भोपाल
प्रियांशी सिंह डीएफओ दतिया डीएफओ गुना
अनुपम शर्मा डीसीएफ पीसीसीएफ मुख्यालय भोपाल डीएफओ रीवा
सर्वेश सोनवानी प्रभारी डीएफओ गुना डीएफओ छतरपुर
थिरुकुराल आर प्रशिक्षु एसडीओ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डीसीएफ पीसीसीएफ मुख्यालय भोपाल पदस्थ किए हैं।