Uncategorized

18 IAS के ट्रांसफर:5 कलेक्टर, 4 संभागायुक्त के तबादले, इंदौर-भोपाल के कमिश्नर की अदला-बदली, भोपाल नगर निगम आयुक्त गए

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने रविवार आधी रात को 18 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें 5 जिलों के कलेक्टर, 4 संभागों के आयुक्त भी बदले गए हैं। भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त बनाया गया है। वहीं इंदौर के कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल का संभागायुक्त बनाया गया है।

रविवार रात करीब पौने 12 बजे आईएएस अफसरों के दो तबादला आदेश जारी हुए हैं। पहले ऑर्डर में 13 आईएएस अफसरों के तबादले हुए। इनमें गुना, भिंड, पन्ना, उमरिया, छिंदवाड़ा के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है। दूसरे आदेश में 5 वरिष्ठ आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं।

13 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, 5 जिलों के कलेक्टर बदले

श्रीकांत भनोट को श्रम आयुक्त इंदौर, तरुण राठी को कलेक्टर गुना, भोपाल नगर निगम कमिश्नर बीएस चौधरी कोलसानी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव बनाया गया है।
हरजिंदर सिंह पन्ना के नए कलेक्टर होंगे।
संजीव श्रीवास्तव को भिंड कलेक्टर, मनोज पुष्प अब छिंदवाड़ा के कलेक्टर होंगे।
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव बनाया गया है।
उमरिया कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में सचिव बनाया गया है ।
भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस मध्यप्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक बनाए गए हैं । इसके साथ ही उनके पास पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप सचिव का भी चार्ज रहेगा।

गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबेल ए भोपाल नगर निगम के कमिश्नर बनाए गए हैं। उनके पास एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव बनाई गई है। इसके साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश कुमार वैद्य उमरिया के कलेक्टर होंगे।
भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button