Vishleshan की खबर पर लगी मुहर… BJP ने दिग्गज नेताओं को चुनाव में उतारा..तोमर, विजयवर्गीय, प्रह्लाद लड़ेंगे चुनाव…

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने तीन मंत्रियों सहित कुल सात सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान उतार कर राजनीतिक प्रेक्षकों को चौंका दिया है, लेकिन विश्लेषण में दो दिन पहले ही इस संबंध में खबर फ्लैश कर दी थी। हमने लिखा था , बीजेपी दिग्गज नेताओं को चुनाव में उतारने की तैयारी में…तोमर, विजयवर्गीय, प्रह्लाद लड़ सकते हैं विधानसभा। इसमें साफ लिखा था कि बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति बना रही है।
असल में बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के पास जब प्रदेश से सही फीडबैक गया तो उसके हाथ के तोते उड़ गए। चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह से चर्चा की गई। भूपेंद्र सिंह ने पहले केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते से चर्चा की। फिर सांसदों से चर्चा हुई। सभी से विधानसभा सीटें भी पूछी गईं। इसके बाद ही लिस्ट जारी की गई। महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस सूची में थे।
शिवराज का चेहरा नहीं होगा
बीजेपी इसे कांग्रेस के लिए बम कह रही है, लेकिन असल बात कुछ और ही है। बीजेपी नेतृत्व प्रदेश की जनता को एक संदेश ये देना चाह रही है कि एमपी में अब शिवराज के नेतृत्व का दौर खत्म हो गया है। अभी आगे जो सूची आयेगी, संभवतः उसमे बुधनी क्षेत्र भी होगा, पर यहां से चौंकाने वाला नाम होगा। शिवराज के स्थान पर उनके पुत्र कार्तिकेय चौहान को टिकट दिए जाने पर सहमति हो चुकी है, ऐसा दावा किया जा रहा है।