सेंट्रल हॉल में हुआ पुरानी संसद का विदाई समारोह….देश जिस दिशा में, वहां हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे: मोदी
नई दिल्ली। पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आज पुरानी संसद का विदाई समारोह आयोजित किया गया। यहां सभी का ग्रुप फोटो खींचा गया। संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना, फिर एक बार संकल्प बद्ध होना और उसका परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुटने के इरादे से नए भवन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं। उन्होंने कहा- देश जिस दिशा में, वहां हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे।
पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में कहा, ये भवन और उसमें भी ये सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है, ये हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित भी करता है। 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में हमारे सभी माननीय सांसदों को संबोधित किया है। हमारे सभी राष्ट्रपति महोदयों के द्वारा 86 बार यहां संबोधन दिया गया है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने याद किया स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम सभी आज यहां एक साथ ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की बैठक 1946 से 1949 तक हुई थी। आज हम विनम्रतापूर्वक डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बीआर अंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं…
संसद हमारी एकता का प्रतीक है: पीयूष गोयल
संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, आज नए संसद भवन में प्रवेश करना एक एतिहासिक पल है और यह हम सभी के लिए यादगार रहेगा। नया संसद भवन हमारी सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का जीवंत उदाहरण है। संसद हमेशा से एकता का प्रतीक रहा है… लक्ष्य बड़ा है, रात कठिन है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है सदन में जो जनप्रतिनिधि बैठे हैं वे अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वाहण करेंगे और अमृतकाल में एक समृद्ध, सशक्त और विकसित भारत का सृजन का आधार बनेंगे।
सात प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में भविष्य को आकार लेते देखा: मेनका गांधी
संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा, आज यह एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व है। हम एक नई इमारत में जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह भव्य इमारत नए भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी। आज, मुझे लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद के रूप में इस सम्मानित सभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है… मैंने अपना अधिकांश जीवन इस संस्थान में बिताया है और मैंने 7 प्रधानमंत्रियों और भव्य इतिहास को आकार लेते हुए देखा है। एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में मेरे पास कई कार्यकाल थे और अंतत: अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुई।
बढऩे वाली हैं लोकसभा सीटों की संख्या?
यदि महिलाओं को 33 फीसदी कोटा दिया जाता है, तो देश में लोकसभा की 180 सीटें बढ़ाई जा सकती हैं। संसद के नए भवन में ज्यादा सांसदों के बैठने की व्यवस्था है। इसे भी महिला आरक्षण के बहाने लोकसभा सीटें बढ़ाने से जोडक़र देखा जा रहा है।
झलकियां…
दिल खोलकर मिले पीएम मोदी, सोनिया संग बैठे सिंधिया…
नए संसद भवन में जाने से पहले कई रोचक तस्वीर देखने को मिली। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे से बड़े गर्मजोशी से मिल रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी संसद के सेंट्रल कक्ष में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी नेताओं से गर्मजोशी से मिले। इस दौरान उन्होंने सबका कुशलक्षेम भी पूछा। इसी दौरान सेंट्रल हॉल में एक और रोचक तस्वीर दिखी। इस तस्वीर में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया अगल-बगल बैठे दिखाई दिए।
– पीएम मोदी विपक्षी सांसदों से भी मिले। उन्होंने सबसे हाथ जोडक़र अभिनंदन किया। इसी दौरान सोनिया गांधी के बगल में केंद्रीय मंत्री सिंधिया बैठे दिखाई दिए। कभी कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहे सिंधिया इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे है। हालांकि, दोनों नेताओं ने इस दौरान कोई बातचीत करते नहीं दिखे।
-सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी सभी सांसदों से दिल खोलकर मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनका हालचाल पूछा और कुछ देर तक बात करते रहे। खरगे पीएम मोदी से कुछ कहते भी दिखे। पीएम मोदी ने इस दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी को ऊपर आने के लिए भी कहा।
-पीएम मोदी ने इसके बाद बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से काफी देर तक बातचीत करते दिखे। पीएम मोदी बीजेपी चीफ नड्डा से सेंट्रल कक्ष में कुछ बताते भी नजर आए।