Political

मध्य प्रदेश की राजनीति में श्वान की एंट्री…. शपथ के वक्त राजभवन के बाहर रो रहा था कुत्ता? कांग्रेस ने कहा अपशकुन के संकेत…!

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में आज कुत्ते की भी एंट्री हो गई। संयोग से आज अंतरराष्ट्रीय श्वान दिवस यानी इंटरनेशनल डॉग डे है।  तो आज जब मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को राजभवन में  शपथ दिलाई जा रही थी,  तो शपथ ग्रहण समारोह के समय पर ही बाहर एक कुत्ता रोने लगा। इसका वीडियो वायरल हो गया। बस, इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट किया कि यह अशुभ संकेत है। इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने भी ट्वीट के जरिए कांग्रेस को अंधविश्वास फैलाने वाला बता दिया। 

कांग्रेस प्रवक्ता बुंदेला ने ट्वीट में लिखा, कुत्ते के रोना अशुभ संकेत होता है। मान्यता है कि इससे आसपास के वातावरण में नकारात्मकता फैलती है। शकुन शास्त्र के मुताबिक कुत्ता अगर किसी के घर के सामने रोए तो यह उस घर पर कोई मुसीबत आने का संकेत है। इसे भयानक या खराब समय का संकेत माना जाता है और इसका मतलब होता है कि कुछ बुरा होने वाला है या घर में खुशियां कम होने वाली हैं। कहा जाता है कि कुत्ते का रोना मतलब आने वाले समय में किसी की मौत की पूर्व सूचना भी हो सकती है। आज शपथ ग्रहण के समय एक कुत्ता राज भवन के दरवाजे पर रो रहा था। कुत्ते के रोने का यह अर्थ गूगल पर भी लिखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button