MP: CM हाउस से नगर निगम के अधिकारी को किसने किया फर्जी कॉल…!

भोपाल।नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा में अवैध निर्माण पर होने वाली एक कार्रवाई को रोकने के लिए सीएम हाउस से कॉल आया था. जिसकी पड़ताल करने पर पता चला, कि यह तो फर्जी कॉल था. अब अधिकारी इस पड़ताल में लगे हैं, कि कौन है जो सीएम हाउस के नाम पर उन्हें फर्जी काल कर रहा था.
यह है पूरा मामला
दरअसल, कोटरा क्षेत्र में बन रहे एक अवैध मकान द्वारा तय एफएआर (एफएआर का मतलब किसी भवन की ऊंचाई से होता है) का पालन नहीं करने की शिकायत की गई थी. जब शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा तो, अधिकारियों ने दो टूक कह दिया कि हम अब कार्रवाई नहीं कर सकते, क्योंकि कार्रवाई रोकने के लिए सीएम हाउस से फोन आया है. बाद में जब नंबर सर्च किया गया तो पता चला कि यह नंबर सीएम आवास का नहीं है।

विधायक के आते थे कॉल, बात की तो हकीकत आई सामने
शिकायतकर्ता का आरोप है कि अवैध निर्माण की शिकायत वापस लेने के लिए पहले स्थानीय विधायक भगवान दास सबनानी के नाम पर फोन आते थे. जब इस मामले में शिकायतकर्ता ने भगवान दास सबनानी ने बात की और पूरा मामला बताया तो उन्होंने भी नियमानुसार कार्रवाई का समर्थन किया।

शिकायतकर्ता प्रदीप खंडेलवालने बताया कि ‘कोटरा में अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके लिए 7828352502 नंबर से सीएम हाउस के नाम पर भी अधिकारियों को कॉल किया गया.’नगर निगम प्रभारी सिटी प्लानर लालजी चौहान ने बताया कि शिकायत के बाद भवन निर्माण की परमिशन आर्किटेक्ट की मदद से कराई गई है. जांच में जो नक्शा सबमिट किया गया, वह अलग है. मौके पर विपरीत निर्माण पाए जाने पर आर्किटेक्ट के लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles