MP: 9 लोकसभा सीट पर वोटिंग कल; जीपीएस से होगी पोलिंग टीम की ट्रेकिंग

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को एमपी की 9 सीटों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां ईवीएम समेत अन्य सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हो रही हैं। प्रदेशभर में 81 हजार से अधिक कर्मचारियों की तैनाती चुनाव आयोग ने की है। इसके लिए 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टरों ने मतदाताओं की सुरक्षा और गर्मी से बचाव के भी व्यापक इंतजाम किए हैं।

प्रदेश के मुरैना, भिंड, गुना, ग्वालियर, राजगढ़, सागर, विदिशा, भोपाल और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान होना है। जिला मुख्यालयों से रवाना होने वाले मतदान दलों को जीपीएस लगे वाहनों से रवाना किया जा रहा है। पोलिंग टीम बूथ पर रात्रि विश्राम करेंगी। मंगलवार सुबह डेढ़ घंटे में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

बूथ पर मतदाताओं को मिलेगा छाछ, शरबत

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए जलजीरा, आम का पना, छाछ, शरबत, पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए।

बैतूल में मतदानकर्मियों को फूल देकर किया रवाना

बैतूल के मुलताई में वोटिंग टीमों को गाजे-बाजे के साथ फूल देकर रवाना किया जा रहा है। यहां कुल 28 सेक्टर में 296 मतदान केंद्रों को बांटा गया है। हर एक सेक्टर में एक-एक स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहेगा। मतदान टीम के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम तृप्ति पटेरिया, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित अन्य अधिकारी मतदानकर्मियों को शुभकामनाएं देने मुलताई के हाई स्कूल में बने सामग्री वितरण केंद्र पहुंचे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles