MP : छिंदवाड़ा में दो बाइक टकराईं, 5 की मौत, दो मृतक एक ही परिवार के

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में शुक्रवार देर रात करीब 12 अमरवाड़ा के चौरई रोड स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल लाया गया जहां इन तीनों ने भी दम तोड़ दिया।

हादसे के दौरान बाइक सवार दूर जा गिरे। मृतकों में दो युवक एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान सुखराम यादव (21) और आयुष यादव (19) निवासी अमरवाड़ा, शहजाद खान (19), विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) शामिल हैं। विक्रम और अविनाश लिंगपानी के रहने वाले थे।

परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
हादसे की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन और उनके परिचित अमरवाड़ा अस्पताल पहुंच गए। एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि डॉक्टरों द्वारा समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी।
सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और टीआई राजेंद्र धुर्वे अस्पताल पहुंचे और परिजन को समझाइश दी। तब जाकर लोग शांत हुए।

Exit mobile version