MP : छतरपुर में हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, दो दिन पहले बच्ची का मर्डर किया था

छतरपुर। छतरपुर के गौरिहार थाना इलाके में पुलिस ने 9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी लक्खू उर्फ महेश्वरी दीन राजपूत ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए।
मुठभेड़ हनुखेड़ा के जंगल में ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुई। पुलिस की गोली आरोपी के दाएं पैर के घुटने में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। पुलिस की पांच टीमों ने इस शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी को पकड़ लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी अगम जैन ने बताया कि गौरिहार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अपराधियों ने एक घर में गोली चलाई थी। घटना के बाद अपराधी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपी की पास के जंगल में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। गोली उसके पैर में लगी। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कितपुरा निवासी लक्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। दो दिन पहले उसने एक बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
—-
मुरैना में वनकर्मियों पर रेत माफिया का हमला, बाइक गिराकर ट्रैक्टर रुकवाया और छुड़ाकर ले गए
मुरैना। मुरैना जिले के अंबाह में रेत माफिया की ओर से वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले जाने का वीडियो सामने आया है। माफिया के लोगों ने पहले ट्रैक्टर के सामने अपनी बाइक को जमीन पर गिराकर ट्रैक्टर को रुकवाया। इसके बाद वनकर्मियों पर एक साथ हमला कर ट्रैक्टर छुड़ा ले गए। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार 18 मार्च का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
अंबाह वन रेंज ऑफिसर वीर कुमार तिर्की ने बताया कि एसएएफ के दो जवानों समेत वो अपने स्टाफ के साथ गश्ती के लिए मुरैना गए थे। अंबाह लौटते समय बरेह के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी की रेत से भरी हुई दिखाई दी। ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रॉली को पलटा दिया। ट्रॉली पलट जाने से ट्रैक्टर इंजन को रोक लिया गया। स्टाफ ने चेसिस नंबर नोट किया। जब्ती कार्रवाई कर इंजन को अंबाह की तरफ ला रहे थे। तभी तीन बाइकों पर 9 अज्ञात व्यक्ति आए और मोटर साइकिल एजेंसी के सामने रोड पर ट्रैक्टर के सामने बाइकों को गिराकर ट्रैक्टर को रोक लिया। उन्होंने वन अमले के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अमले ने लाठी निकाली तो एक बदमाश ने कहा- लाठी लगी तो गोली मार दूंगा। इसके बाद जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर कर ले गए।